बिरसानगर में अपराध को अंजाम देने के पहले ही पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा…
जमशेदपुर। बिरसानगर पुलिस को रविवार की सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अपराध को अंजाम देने के पहले ही आरआईटी थाना क्षेत्र के आसंगी के रहने वाले दो अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया है. इसका खुलासा आज सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने पत्रकार वार्ता में किया. उन्होंने कहा कि दोनों अपराधी कार पर सवार होकर और हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकले हुए थे. दोनों बारीडीह से हुरलूंग की तरफ जा रहे थे. इस दौरान ही मोहरदा के निर्मल स्टोर के पास चेकिंग अभियान चलाकर दोनों को दबोचा गया. गिरफ्तार विजय प्रधान और प्रदुमन प्रधान पुलिस को देखते ही कार से बाहर निकलकर भागने लगे थे. इस बीच पुलिस ने दोनों को खदेड़कर धर-दबोचा. दोनों के पास से पुलिस ने 2 देशी पिस्टल और 4 जिंदा गोली भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.