HAPPY BIRTHDAY NEHA KAKKAR: ठेले में समोसे बेचते थे पिता…खिलौनों से खेलने के उमर में थामना पड़ा था नेहा को माइक, जानें कैसे नेहा ने तय किया जगराते से बॉलीवुड तक का सफर…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:नेहा कक्कड़ आज के समय में सिंगिंग के क्षेत्र में जाना माना नाम हैं. उन्होंने कई बेहतरीन गानों और अपनी आवाज से अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बनाई है. नेहा ने 4 साल की उम्र से जगराते में गाना शुरू कर दिया था. उनकी फैमिली का एक दौर ऐसा भी था कि उनकी मां आर्थिक तंगी के चलते नेहा को जन्म नहीं देना चाहती थीं. नेहा ने काफी संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया है और जब हासिल किया तो कुछ ऐसा कि जिस सिंगिंग रियलिटी शो से उन्हें रिजेक्ट किया गया था वो उसी की जज बन गईं.
6 जून 1988 में नेहा का जन्म ऋषिकेश की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पेरेंट्स काफी गरीब थे. नेहा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके घर में उनके जन्म के पहले इतनी तंगी थी कि उनकी मां उन्हें जन्म भी नहीं देना चाहती थीं. हालांकि किस्मत उन्हें इस दुनिया में स्टार बनाना चाहती थीं. हुआ भी कुछ ऐसा ही. जब वो थोड़ा बोलना सीखीं तो उन्होंने बहन सोनू कक्कड़ से सिंगिंग सीखी.
आज नेह लग्जरी लाइफ जीती हैं लेकिन उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं थी. घर के हालात की वजह से नेहा स्कूल तक नहीं जा पाई थी. नेहा अपने परिवार के साथ एक कमरे में रहा करती थी. उसी कमरे में एक टेबल के ऊपर किचन बनाया गया था. उनका वो घर अपना नहीं था बल्कि वह किराए पर रहा करते थे.
नेहा कक्कड़ ने फिल्म इंडस्ट्री में ‘सेकेंड हैंड जवानी’ गाने से कदम रखा था। जो दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी की फिल्म ‘यारियां’ का है।साल 2020 में नेहा कक्कड़ ने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शादी की थी। समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य और कुछ दोस्त शामिल थे।