विजय गार्डेन निवासी ने दर्ज कराई प्राथमिकी, बताया 60 लाख की चोरी हुई

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। विजय गार्डेन सोसाइटी के 12वें फेज में स्थित डुप्लेक्स नंबर 509 में करीब 60 लाख रुपए की चोरी हुई है। रविवार को गृह स्वामी श्याम सुंदर पांडे ने बिरसानगर थाने में दी गई अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि करीब 75000 नगद और 55 से 60 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी गए हैं। उन्होंने बताया कि वह घर बंद कर सपरिवार राम लला का दर्शन और पूजा करने 29 मई को अयोध्या गए थे। 1 जून को जब उनकी नौकरानी घर का काम करने आई तो उसने घर का ताला टूटा पाया। उसने फोन कर उन्हें इसकी जानकारी दी और बताया कि ताला टूटा हुआ है। तब उन्होंने गोविंदपुर में रहने वाले अपने बड़े भाई हरी शंकर पांडेय को घटना की सूचना दी। उन्होंने ही पुलिस को सबसे पहले घटना के बारे में बताया। आज श्यामसुंदर पांडे विजय गार्डन के दर्जनों निवासियों के साथ बिरसानगर थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि विजय गार्डेन की सुरक्षा की जवाबदेही वहां तैनात एचडीएमसी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड्स की है। इसलिए उन्होंने चोरी में इसी एजेंसी की संलिप्तता का संदेह जताया है। और इसलिए चोरी से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति इसी एजेंसी से दिलाने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements
See also  चौका में पत्नी और मासूम बच्चा को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारा

Thanks for your Feedback!

You may have missed