आईआईटी में दाखिले को प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे शहर के 700 विद्यार्थी

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर।आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आगामी 26 जून को होने जा रही है. इसमें जमशेदपुर के 700 विद्यार्थी भाग लेंगे. इसमें दो पेपर की परीक्षा होती है. दोनों पेपर में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स के सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही होगी और जेईई-मेन रिजल्ट के शीर्ष ढाई लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं। एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को आयोजित की जानी है। परीक्षा 3-3 घंटे की 2 पालियों में आयोजित की जानी है। पहली पाली सुबह 9 बजे से और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से शुरू होनी है। परीक्षा के आयोजन के बाद कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट 31 मई को जारी होगी। इसके बाद एडवांस्ड 2024 के प्रोविजिनल आंसर-की जारी की जाएगी, जिन पर स्टूडेंट्स अपनी आपत्तियों को 3 जून तक दर्ज करा सकेंगे। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद परिणामों की घोषणा 9 जून को की जाएगी।

Advertisements
Advertisements

 

See also  सालुकडीह और चोगाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने 40 हाथियों को खदेड़ा

Thanks for your Feedback!

You may have missed