घर पर कैसे बनाएं मिनटों में स्ट्रीट साइड भेलपुरी…. जानें आसान विधि…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है या फिर कुकिंग में आपका हाथ बैठा हुआ नहीं हैं तो आप चटपटी भेल बनाकर खा सकते हैं. यह बनाना में बहुत ही आसान है और यकीन मानिए जितनी देर में आपकी चाय बनेगी इतनी ही देर में चटपटी भेल भी बनकर तैयार हो जाएगी
सामग्री…1 प्याज, बारकी कटा हुआ,1 टमाटर, बारीक कटा हुई,आधी कटोरी सींग दाना(रोस्टेड मूंगफली),आधी कटोरी नमकीन (आपके पसंद की),8-10 पापड़ी,आधी कटोरी अनार दाना,चुटकीभर चाट मसाला,2-3 चम्मच हरी चटनी,3 छोटा चम्मच मीठी सॉस,आधा चम्मच नींबू का रस,1 छोटा बारीक कटा धनिया,स्वादानुसार नमक
एक बाउल में प्याज, टमाटर, मूंगफली, हरी चटनी और मीठी सॉस डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें.
अब इसमें नींबू रस, धनिया, चाट मसाला और नमक डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें.
इसके बाद इसमें पापड़ी और अनार डालें.
प्लेट में निकालें और इसे नमकीन से गार्निश कर सर्व करें.