वज्रपात की चपेट में आने से बालक की मौत
चाईबासा।वज्रपात के चपेट में आने से टोंटो थाना के गड़ाहातु गांव निवासी 13 वर्षीय रंजीत बोदरा की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम में टोंटो थाना क्षेत्र में मुशलाधार बारिश हो रही थी। इसी समय रंजीत बोदरा अपने खेत से कम कर घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक बिजली कडकी की और आसमानी बिजली जमींन पर गिरी। रंजीत वज्रपात के चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई। शाम और अंधेरा होने के कारण किसी ने भी रंजीत को नहीं देख पाया था। दूसरे दिन रविवार को सुबह लगभग 9 बजे गांव के कुछ लोग जानवरों को चराने के लिए खेत की ओर गए , एक खेत में किसी का शव पड़ा देखा । इसकी सूचना गांव के लोगों को दी गयी। ग्रामीण मुंडा ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लियाऔर पोस्टमार्टम कराने के लिए दोपहर बाद सदर अस्पताल लायी। परिजनों ने बताया कि शनिवार को शाम में टोंटो क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी, उसी दौरान रंजीत की बज्रपात के चपेट में आने से मौत हुई है।