भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने लगातार दूसरे दिन भी किया जनसंपर्क, गिनाए केंद्र सरकार की उपलब्धि
चांडिल। रांची लोकसभा के निर्वतमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने बुधवार को दूसरे दिन भी जनसंपर्क अभियान चलाया तथा अपने समर्थन में वोट मांगा। संजय सेठ तामुलिया,बंधुगोड़ा,कपालीबस्ती,कमारगोड़ा,डोबो,धरनीगोड़ा,रूगड़ी,पुड़ीसिली एवं गौरी गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान संजय सेठ ने केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे विस्थापित एवं चांडिल में ट्रेन के ठहराव समेत हर समस्या एवं मुददो को सदन में उठाने का काम किया। चांडिल में कई महत्वपपूर्ण ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों में शौचालय बनवाए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया, महिलाओं के सुविधा के लिए गैस चूल्हा-सिलेंडर दिया, देश में रोजगार के नए अवसर प्रदान किया, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को सशक्त किया,आयुष्मान कार्ड, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने का काम किया। वहीं,राज्य की झामुमो सरकार के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है। राज्य सरकार ने प्रत्येक साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देने एवं बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। परंतू,राज्य सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया। इस मौके पर आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो,देवाशीष राय,विशाल चौधरी,दिवाकर सिंह,अनीता पारित आदि शामिल थे।