रांसीपता के 150 घरों में शुरु हुआ पेयजल आपूर्ति, ग्रामीणों में खुशी
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत के ग्राम तिलोपदा टोला रांसीपता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 2 माह पूर्व हर घर नल जल योजना के तहत सोलर जलमीनार चालु किया गया था। लेकिन सोलर जलमीनार से पानी नहीं निकलने के कारण ग्रामीण काफी परेशान थे। जिसके बाद गांव के मुखिया जंगल सिंह गागराई को ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दी। जहां मुखिया जंगल सिंह गागराई ने मामले की जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया। जिसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा संबंधित संवेदक ने सोलर जलमीनार की मरम्मत किया। जिसके बाद दो माह बाद गांव के 150 घरों में जलापूर्ति मिलने लगा। गांव के ग्रामीणों को पानी मिलने से खुशी जाहिर की। रविवार को पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई रांसीपता गांव पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने मुखिया का आभार व्यक्त किया। वहीं मौके पर मुखिया जंगल सिंह गागराई ने कहा कि भीषण गर्मी में ग्रामीणों को अब पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सोलर जलमीनार चालू होने से गांव के सभी लोग खुश हैं।