लोड 8 केवी लेने पर आया 18 लाख का बिजली बिल…

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला:-सरायकेला के राजनगर के हेंसल गांव में मधुसूदन गोप ने आटा चक्की का कारोबार शुरू किया है. उन्होंन 10 माह पूर्व ही आटा चक्की का कारोबार शुरू किया है. लोड 8 केवी करने में उन्हें 18 लाख रुपये का बिजली बिल भेज दिया गया है. जब उन्होंने 5 केवी का लोड लिया था तब 3 हजार रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का ही बिजली बिल आता था.

Advertisements
Advertisements

हैरान है पूरा परिवार

10 माह पहले जब बिजली बिल मधुसूदन ने देखी तब वे हैरान रह गए. परिवार के लोग भी परेशान हैं कि यह कैसे हो गया. आखिर कहां खराबी है. आखिर बिजली विभाग इतना लापरवाह कैसे हो सकता है. क्या उसने सही में 18 लाख रुपये की बिजली का उपभोग किया है.

जनता दरबार में भी नहीं सुनी

मधुसूदन ने राजनगर में लगाए गए जनता दरबार में भी इस बात को रखी थी, लेकिन उसकी समस्या का समाधान आज 10 माह के बाद भी नहीं हो सका है. वे 10 माह से अपना कारोबार छोड़कर बिजली विभाग का ही चक्कर लगा रहे हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed