Advertisements
Advertisements

चाईबासा।लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के लिए 10-सिंहभूम (अजजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए शनिवार को विधानसभा का मतदान केन्द्रवार मशीनों का पृथ्कीकरण तथा कमीशनिंग कैंडीडेट सीलिंग किया गया।प्रत्येक मशीन में सभी अभ्यर्थी को एक-एक मत के साथ मॉक पोल किया गया। प्रति विधानसभावार यादृ‌च्छिक 5 प्रतिशत मशीनों में 1000 मत के साथ मॉक पोल का कार्य भी टाटा कॉलेज स्थित बहुउद्देश्य सभागार में किया गया। सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र 52-चाईबासा (अजजा), 53-मझगाँव (अजजा), 54-जगन्नाथपुर (अजजा), 55-मनोहरपुर (अजजा) एवं 56-चक्रधरपुर (अजजा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में प्रयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेंडोमाइजेशन के बाद यह कार्य किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी की निगरानी में और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्य किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

 

 

 

See also  गोविंदपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Thanks for your Feedback!

You may have missed