करीम सिटी कॉलेज में मजदूर दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
जमशेदपुर। मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर हिंदी विभाग, करीम सिटी कॉलेज के तत्वाधान में एक संगोष्ठी आयोजित हुई जिसका शीर्षक था- “हिंदी कहानी में श्रमजीवन”। संगोष्ठी की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ एस सी गुप्ता ने की तथा हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ फिरोज आलम ने विषय प्रवेश कराते हुए श्रमजीवन की वास्तविकता का शाब्दिक चित्रण सभा के समक्ष प्रस्तुत किया जिस के तहत हिंदी में लिखी गई श्रमजीवन पर आधारित अनेकों कहानियों की चर्चा की। शिक्षक के अलावा छात्र-छात्राओं ने भी इस संगोष्ठी में अपने विचार रखे। हिंदी प्रतिष्ठा के जिन छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें उनमें राहुल मंडल, प्रतिभा त्रिपाठी, निशा भट्टाचार्य तथा खुशबू कुमारी के नाम प्रमुख हैं ।अंत में डॉ गुप्ता ने अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रेमचंद से लेकर समकालीन कहानीकारों की चर्चा करते हुए श्रमजीवन से संबंधित विभिन्न प्रश्नों तथा चुनौतियों को रेखांकित किया। इस संदर्भ में उन्होंने विशेष रूप से प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी ‘सवा सेर गेहूं’ तथा भीष्म साहनी की कहानी ‘गंगा की जाया’ की चर्चा की।अंत में प्रतिभा त्रिपाठी ने सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।