पुराने जमाने में महिलाओं की स्किन बिना क्रीम लगाएं कैसे करती ग्लो और कभी नहीं होती थीं झाईंया , बताया ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-पुराने समय महिलाएं इस तरह से अपनी स्किन का रखती थीं ख्याल. कभी नहीं पड़ती थी झाईंया और ग्लो करती थी स्किन.

Advertisements
Advertisements

स्किन को जवां, ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए महिलाएं स्किन केयर (Skin Care) रूटीन फॉलो करती हैं, कुछ लोग नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट यूज करते हैं. समय-समय पर यह स्किन केयर रूटीन चेंज होती आई है. आजकल कई महिलाएं बोटोक्स, फेशियल, (Facial) सीरम जैसी चीजों का इस्तेमाल करती है, जबकि पुराने जमाने में महिलाएं नेचुरल इनग्रेडिएंट्स (Natural Ingredients) पर फोकस करती थीं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि प्राचीन काल में महिलाएं कैसी स्किन केयर रूटीन फॉलो करती थी और अब उसमें कितना बदलाव आ गया है .

प्राचीनसमय में ऐसी होती थी स्किन केयर

ब्यूटी एंड मेकअप स्पेशलिस्ट शहनाज हुसैन ने स्किन केयर रूटीन चेंज पर बात की है. उन्होंने बताया है कि प्राचीन समय में महिलाएं किस तरीके से स्किन केयर रूटीन फॉलो करती थी और आज की महिलाएं कैसी स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं. उन्होंने बताया कि प्राचीन समय की महिलाएं खूबसूरती निखारने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती थीं. खासकर मिस्र, ग्रीस और रोम जैसे देशों में महिलाएं और पुरुष दूध, शहद और तेल का इस्तेमाल करते थे, जिससे चेहरा सॉफ्ट होता है, क्लीन रहता है. वहीं, शहद का इस्तेमाल करने से फाइन लाइन और रिंकल्स से छुटकारा मिलता हैं।

मैसेज करें 

शहनाज हुसैन ने बताया कि प्राचीन काल में महिलाएं अपने चेहरे की मसाज किया करती थीं, ऐसा करने से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है और स्किन जवां बनी रहती है. महिलाएं खासतौर पर जैतून के तेल का इस्तेमाल करती थीं, क्योंकि इसमें बेहतरीन हेल्थ प्रॉपर्टीज पाई जाती है।

मॉर्डन में कैसे बदली स्किन केयर रूटीन

मॉडर्न जमाने की बात जाए तो मॉडर्न जमाने में स्किन केयर रूटीन बहुत बदल गई है. महिलाएं नेचुरल प्रोडक्ट्स की जगह केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स पर ज्यादा डिपेंडेंट हो गई हैं. सीरम, फेस ऑयल जैसी चीजों का इस्तेमाल करती है, ट्रीटमेंट में भी फेशियल, बोटोक्स जैसी चीजें करवाती हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed