स्टेशन पर ठंडे पानी को लग रही कतार
जमशेदपुर। गर्मी बढ़ने से टाटानगर स्टेशन पर पानी की खपत बढ़ गई। वहीं, ठंडे पानी के लिए लोगों की कतार वॉटर वेंडिंग मशीन में लग रही है जहां 5 रुपये में 1 लीटर ठंडा पानी मिलता है। दूसरी ओर स्टेशन पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के वाटर कूलर मशीन पर भी यात्रियों की कतार ट्रेन के समय देखते बनती है क्योंकि रेलवे की नल से गर्म पानी निकलता है। इधर रेल नीर की सप्लाई खपत के अनुसार नहीं होने से रेलवे खानपान विभाग और आईआरसीटीसी दूसरे मान्यता प्राप्त ब्रांड की पानी दिख रही है ताकि लोगों लोगों को बोतल बंद पानी की दिक्कत नहीं हो खानपान और वाणिज्य विभाग ने स्टेशन के सभी स्टॉल संचालक व रेस्टोरेंट को आदेश दिया है कि यात्रियों को मांगने पर ठंडा पानी जरूर उपलब्ध कराए, अन्यथा कार्रवाई होगी।