देर रात चेकनाका का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी, कड़ाई से वाहन जांच का दिया निर्देश, बोले- निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराना प्राथमिकता

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत स्थाई चेकनाकों का देर रात औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मानगो बस स्टैंड स्थित स्थाई चेकनाका, दो मुहानी पुल सोनारी, बिष्टुपुर- आदित्यपुर चेकनाका, बर्मा माइंस, गोविंदपुर अन्ना चौक, पारडीह आदि चेकनाकों का निरीक्षण कर कड़ाई से वाहन जांच किये जाने का निर्देश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त  मनीष कुमार, अपर उपायुक्त रोहित सिन्हा मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

गौरतलब है कि जिला में चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही 29 अप्रैल से 21 स्थाई चेक नाका सक्रिय कर दिए गए हैं। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चेकनाका में पंजी संधारण की जांच की गई। साथ ही दो- पहिया, चार पहिया, मालवाहक व वीआइपी वाहनों की भी सघनता से जांच करने का निर्देश दिया ।

विदित हो कि लोकसभा आम चुनाव 2024 घोषित होने के साथ ही जिले में अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला चेकनाका सक्रिय हैं। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके, इसके मद्देनजर 24×7 छोटे-बड़े सभी वाहनों की गहन निगरानी की जा रही है।

See also  जमशेदपुर: रामनवमी पर बारीडीह और सिदगोड़ा क्षेत्र गूंजा जयश्रीराम के नारों से, निकला भव्य झंडा जुलूस...

Thanks for your Feedback!

You may have missed