केरला समाजम मॉडल स्कूल में फिर से  विद्यार्थी हुए फेल…अभिभावकों में नाराजगी…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- निजी स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में बच्चों के फेल होने का सिलसिला रुका नहीं है। पिछले दिनों वार्षिक परीक्षा में बच्चों के बड़ी संख्या में फेल होने के बाद स्कूलवार री-टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन इस टेस्ट में भी अब बड़ी संख्या में बच्चों के फेल होने का मामला सामने आ रहा है। इससे अभिभावक आक्रोशित हैं और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित भी। पिछले दिनों केपीएस बर्मामाइंस में बड़ी संख्या में बच्चे टेस्ट में पुनः फेल हुए, अब ताजा मामला केरला समाजम मॉडल स्कूल का है। एसडीओ पारुल सिंह के आदेश पर केरला समाजम मॉडल स्कूल के नौवीं और 11वी के बच्चों की पुनः परीक्षा ली गई थी। शनिवार दोपहर 12 बजे स्कूल में कैंपस केयर मोबाइल ऐप पर परिणाम घोषित किया गया। पिछली बार 11वीं में कुल 56 विद्यार्थी फेल किए गए थे। इनमें सात ऐसे विद्यार्थी हैं, जो पिछले साल भी फेल हुए थे। री-टेस्ट में 11वीं के 25 बच्चों को पास कर प्रमोट किया गया। बाकी 31 विद्यार्थी फिर फेल हो गए हैं। इनके अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अभिभावकों के लिए आंदोलन करने वाले पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बबलू झा ने कहा कि 25 छात्रों के अभिभावकों में खुशी है और जिन बच्चों को प्रमोट नहीं किया गया है, उनके अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन द्वारा री-टेस्ट का पेपर दिखाया जाएगा, ताकि पारदर्शिता पर सवाल न उठे। वहीं, दो दिन में 9वीं कक्षा का भी परिणाम जारी किया जाएगा। पिछले दिनों बड़ी संख्या में बच्चों के फेल होने पर केरला समाजम मॉडल स्कूल के गेट पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया था। बताया गया था कि नौवीं में कुल 276 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं, जिनमें कुल 46 बच्चे फेल हो गये थे। वहीं, 11वीं में कुल 190 बच्चे पढ़ाई करते थे, जिनमें 56 फेल कर दिए गए थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed