चाकुलिया: अमलागोड़ा उमवि में किचन शेड नहीं, खुले में बनता है मध्यान भोजन

0
Advertisements
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के अमलागोड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में किचन शेड नहीं है। चार साल पूर्व पंचायत फंड से स्वीकृत रनिंग वाटर सिस्टम भी अधूरा है। विद्यालय भवन के पास स्थित क्लब भवन के पीछे एसबेस्टस लगा कर खुले में माता समिति की महिलाओं को बच्चों के लिए मध्यान भोजन बनाना पड़ता है। वहीं पानी के लिए बच्चे चापाकल पर आश्रित हैं।किचन शेड के अभाव में माता समिति की महिलाओं को एसबेस्टस के नीचे खुले में मध्यान भोजन बनाने में परेशानी होती है। धूप और बरसात में मध्यान भोजन बनाना मुश्किल हो जाता है। रनिंग वाटर सिस्टम अधूरा रह जाने के कारण हैंड वॉश सिस्टम भी बेकार पड़ा है। पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं होती है। पानी के अभाव में विद्यार्थी शौचालय का उपयोग भी नहीं करते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजू मांडी ने कहा कि चार साल पूर्व पंचायत स्तर से रनिंग वाटर सिस्टम स्वीकृत हुआ था। पाइप लाइन बिछाई गई थी। विद्यालय भवन की छत पर पानी की टंकी लगाई गई थी। चापाकल में मोटर भी लगाया गया था। परंतु चंद दिनों बाद मोटर खराब हो गया। मरम्मत के लिए उसे ले जाया गया। मगर आज तक लाया नहीं गया। इसलिए विद्यालय के 80 विद्यार्थी चापाकल से पेयजल लेते हैं।

Advertisements
Advertisements
See also  एनआईटी जमशेदपुर में सुरक्षा और गोपनीयता पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: समग्र विश्लेषण और चर्चा

Thanks for your Feedback!

You may have missed