डीएवी गुवा में चन्द्रशेखर वेंकट रमन दिवस के अवसर पर विज्ञान क्वीज प्रतियोगिता आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

गुवा । डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में भारत रत्न की उपाधि से विभूषित एवं लेनिन शान्ति पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकट रमन का जन्मोत्सव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में विद्यालय के सीसीए कार्यक्रम के तहत विज्ञान क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में श्रद्धानंद सदन 35 अंक से प्रथम,विवेकानंद सदन 30 अंक से द्वितीय एवं अरविंदो सदन 25 अंक की प्राप्ति से तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने कहा कि विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान या विद्या है जो विचार, अवलोकन, अध्ययन और प्रयोग से मिलती है। उन्होने कहा कि डीएवी संस्था का उद्देश्य बच्चों में न सिर्फ ज्ञान व विज्ञान के प्रति सिर्फ जागरूकता बढ़ाना है अपितु बल्कि छात्रों में वैज्ञानिक चेतना भी विकसित करना है।कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए स्कूल के जीव विज्ञान शिक्षक अंजन सेन ने वेंकेंट रमन के जीवन एवं उपलब्धियां पर सारगर्मित विचार दिए। आयोजित कार्यक्रम के विवरण की जानकारी रसायन विज्ञान शिक्षक अनिरुद्ध दत्ता ने बच्चों को दिया। आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों में श्वेता कर्मकार,मोहम्मद अफान, पूजा गुप्ता, मान्य श्री, साक्षी गुड़िया,राजवीर थापा, पवन कुमार,आलिया परवीन, ओम व रोबिन का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका कर रहे वरीय शिक्षक पीके आचार्या ने बच्चों को विज्ञान विषय के प्रति जिज्ञासा जागृत करने हेतु संदेश दिए। कार्यक्रम के समायोजन में विज्ञान शिक्षकों में क्वीज एंकरिंग शिक्षिका पुष्पाजलि नायक, रंजना प्रसाद व अन्य सहयोगी शिक्षको में जयमंगल साव, ज्योति सिन्हा,एस के पाण्डेय व अन्य का अग्रणी योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक एसबी तिवारी ने देते कहा कि वर्तमान में मानव जीवन को सुव्यवस्थित करने में विज्ञान का चमत्कार स्वाभाविक रूप से देखा एवं स्वीकारा जा सकता है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed