चूना शाह बाबा का चार दिवसीय 55वां सालाना उर्स कल से, लंगर बंटेगा, कव्वाली होगी

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम उर्फ चूना शाह बाबा का 55वां सालाना उर्स 28 अप्रैल से बिष्टूपुर स्थित उनकी मजार पर शुरू होने जा रहा है। चूना शाह बाबा दरगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हाजी एसएम कुतुबुद्दीन ने बताया कि रविवार की सुबह 8 बजे कुरान ख्वानी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सोमवार की रात 9 बजे से नातख्वानी व तकरीर होगी। मंगलवार की सुबह 10 बजे से चादर व संदल गस्त जबकि दोपहर 1.20 में चादर पोशी, 2 बजे दिन से लंगर वितरण और रात 9 बजे से कव्वाली होगी। वहीं एक मई को दोपहर 2 बजे दिन से लंगर का वितरण और रात 9 बजे से कव्वाली होगी। कव्वाली पेश करने के लिए असलम निजामी कव्वाल एंड पार्टी कानपुर और मोईन निजामी कव्वाल एंड पार्टी कानपुर आ रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed