मानगो जाहिद हत्याकांड में अरशद के घर लगाया इस्तेहार
जमशेदपुर : वर्ष 2022 में हुई मानगो के मो. जाहिद की हत्या में फरार चल रहा आरोपी मो. अरशद उर्फ लंगड़ा के घर पर पुलिस की ओर से आग इस्तेहार लगाया गया. इसके पहले पुलिस डुगडुगी बजाते हुए घर पर पहुंची थी. इस बीच आस-पड़ोस के लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई. इसी क्रम में घर के दरवाजे पर इस्तेहार लगाया गया. साथ ही परिवार के सदस्यों को बताया गया कि उसे कोर्ट के आदेश पर हर हाल में 30 मई को हाजिर होना है. अन्यता अगली कार्रवाई के रूप में घर की कुर्की भी की जा सकती है.
खंडहर स्थल से बरामद हुआ था शव
मो. जाहिद के परिवार के लोगों का आरोप है कि 25 अक्तूबर 2022 को आरोपी अरशद घर पर आया था और जाहिद को बुलाकर ले गया था. उसके बाद जाहिद घर पर नहीं लौटा था. रातभर परिवार के लोग परेशान थे. दूसरे दिन सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि खंडहर जगह पर शव पड़ा हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी.