टाटानगर इंप्रूवमेंट ग्रुप का आदेश, स्टेशन पर जल्द खत्म कर निर्माण कार्य
जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने और संसाधनों की स्थिति जचने के लिए इंप्रूवमेंट ग्रुप के सदस्यों ने स्टेशन अधीक्षक ओपी शर्मा के नेतृत्व में प्लेटफार्म से पोर्टिको तक निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म पर शुरू फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य को जल्द खत्म करने, यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराने एवं प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले बोर्ड व अन्य यंत्रों के रखरखाव पर विभागीय सुपरवाइजर को ध्यान देने का आदेश हुआ है। निरीक्षण में वाणिज्य निरीक्षक शशि कुमार, खानपान निरीक्षक राकेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जे हलदार एवं अन्य विभागों के सुपरवाइजर शामिल थे। स्टॉल संचालकों को आदेश दिया गया कि यात्रियों को ठंडा बोतल बंद पानी उपलब्ध कराए, प्रिंट मूल्य से ज्यादा राशि यात्रियों से नहीं वसूले और 24 घंटे स्टॉल खुला रखें। बताया जाता है कि स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप के निरीक्षण में मिली खामियों को इंजीनियरिंग सिग्नल एंड टेलीकॉम और हेल्थ विभाग की मदद से दूर कराना है ताकि यात्रियों को स्टेशन या प्लेटफार्म पर किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। वहीं, टाटानगर स्टेशन पुर्नविकास का कार्य शुरू करने में सहूलियत हो।