निर्वाचन को ले प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी केशव भारती एवं अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो के अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर ऑफिसर, क्लस्टर प्रभारी, प्रतिनियुक्त कर्मियों उपस्थित रहे। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा क्लस्टर प्रभारी एवं सेक्टर ऑफिसर का कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। मतदान के एक दिन पूर्व एवं मतदान के दिन किस कर्मी का क्या कार्य रहेगा ईसकी जानकारी दिया गया। क्लस्टर में ठहरे मतदान कर्मी को क्लस्टर से मतदान केंद्र को ससमय पहुंचाना, ससमय मॉक पॉल शुरू करना एवं ससमय मतदान शुरू करना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही मतदान केंद्रवार वालेनटियर की प्रतिनियुक्ति एवं प्रषिक्षण के लिए निर्देश दिया गया ताकि दिव्यांग एवं 85 वर्ष से उपर वोटर का मतदान केंद्र तक लाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था आदि। रिजर्व मतदान कर्मी, वाहन ठहरने का व्यवस्था एवं मतदान कर्मी, पुलिस बल के खाने-पीने की व्यवस्था, विद्यालय के मध्याह्न भोजन तैयार करने वाले माता समिति के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही इन्टरमिडीएट स्ट्रॉग रूम में भी.भी.पेट रखने के लिए चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। रिर्जव मशीन रखने के लिए अलग चिन्हित करने समेत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सभी ऑफिसर, क्लस्टर प्रभारी, प्रतिनियुक्त कर्मी,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।