Virat Kohli Fined, IPL 2024: विराट कोहली को अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी… गुस्से की मिली ये सजा…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-IPL में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरी बॉल पर एक रन से हराया. मगर इसी मुकाबले में विराट कोहली ने आउट होने के बाद अपना आपा खो दिया था. अब इस मामले में कोहली को एक तगड़ी सजा मिली है. उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने आखिरी बॉल पर एक रन से जीत दर्ज की. मगर इसी मुकाबले में विराट कोहली ने आउट होने के बाद अपना आपा खो दिया था.
अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोहली को एक तगड़ी सजा दी है. उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है. दरअसल, कोहली को BCCI ने आचार सहिंता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें ये सजा दी गई है.
राणा की बीमर पर आउट हुए कोहली तो आपा खोया
बता दें कि मुकाबले में कोलकाता टीम ने RCB को 223 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में बेंगलुरु टीम ने तेज शुरुआत की. कोहली ने 7 बॉल पर 18 रन जड़ दिए थे.
तभी तीसरे ओवर की पहली बॉल हर्षित राणा ने कमर से ऊपर (बीमर) डाली, जिस पर कोहली ऑन साइड में शॉट मारना चाह रहे थे, लेकिन गेंदबाज हर्षित के हाथों ही कैच आउट हुए.