पलासबनी गांव में पृथिवी दिवस का आयोजन…

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:-पलासबनी गांव में पृथ्वी दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया. सुनीता टुडू और सामाजिक कार्यकर्त्ता ने बताया कि हमलोग प्रकृति रक्षा के लिए तत्पर है. पेड़ लगाने के साथ साथ जंगलों को बचाना जरुरी है. आसपास के जंगलों में गर्मी के कारण आग लगा हुआ है. आग बुझाने को लेकर वन विभाग का कोई पहलकदमी नहीं है. हमलोग वन विभाग से भी कहना चाहते है कि जंगलों में लगे आग को बुझाने का प्रयास किया जाए.
Advertisements

Advertisements

मौके पर सुनीता टुडू, शिवानी मार्डी, सिमोती बेसरा, सुशीला टुडू, लक्ष्मण सोरेन, मोहिनी सोरेन, मैय्या सोरेन, सुरज मुर्मू, पूनम किस्कू, लुखी मुर्मू, लुखी टुडू आदि उपस्थित थे.
