झुलसाने लगी गर्मी, 44.3 डिग्री पर पहुंचा झारखंड का पारा
जमशेदपुर : झारखंड का पारा अप्रैल महिने में ही 44.3 डिग्री पर पहुंच गया है. अभी तो गर्मी की शुरूआत ही हुई है. आगे चलकर गर्मी कितना झुलसाने वाली है इसका अंदाजा महज लगाया जा सकता है. गर्मी ने लोगों को घरों से निकलना दूभर कर दिया है.
मई और जून माह में क्या होगी
जब अभी से ही ऐसी गर्मी पड़ रही है तो मई और जून माह में कैसी गर्मी पड़ेगी. तब पारा कितना पर पहुंचेगा. झुलसाने वाली गर्मी से हर कोई परेशान है. पैसे वाले लोग तो घर में एसी और कुलर रखे हुए हैं लेकिन जिनके पास इन सुविधाओं का टोटा पड़ा है उनकी गर्मी कैसे कट रही होगी.
झारखंड के जिलों का तापमान एक नजर में
सरायकेला का अधिकतम तापमान तापमान 44.3 डिग्री पर है. इसी तरह से बोकारो का तापमान 44.1 डिग्री परप है. जमशेदपुर और डालटनगंज का तापमान 43.2 डिग्री पर है. साहिबगंज का तापमान 38 डिग्री रिकार्ड किया गया. राजधानी रांची का तापमान 38.4 डिग्री है.