लक्ष्मी नगर में हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा…
जमशेदपुर : लक्ष्मीनगर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सोमवार को श्री श्री नर्मदेश्वर शिव परिवार और शीतला माता पुनर्प्रतिष्ठा अनुष्ठान हुआ. वेदी पूजन के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देव प्राण प्रतिष्ठा की गयी.
शिवलिंग के साथ भगवान शंकर, माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय और नंदी की मूर्ति स्थापित की गयी. साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शीतला माता की मूर्ति स्थापित की गयी. सामूहिक हवन के बाद आरती हुई. श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. सभी मूर्ति संगमरमर की है, जिसे नर्मदेश्वर मध्यप्रदेश से लाया गया है. 13 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ था. पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वैद पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, सर्वऔषधिवास हुआ. 14 अप्रैल को वेदी पूजन के साथ पुष्पाधिवास, द्रव्याधिवास आदि के साथ नगर दर्शन का कार्यक्रम हुआ. अनुष्ठान बस्तीवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ. संध्या चार बजे से महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शहर भर के श्रद्धालु शामिल हुए. मुख्य यजमान के रूप मे समाजसेवी मनोज राय और संगीता देवी ने भाग लिया. इस मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने अरुण सिंह, मोहन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राजीव कुमार सिंह समेत अन्य लोगो को सम्मानित भी किया.