बहरागोड़ा महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली
बहरागोड़ा।मंगलवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय बहरागोड़ा के शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा माटिहाना गांव में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रैली निकाली। उक्त मतदान जागरूकता अभियान रैली की अध्यक्षता शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कुमार ने की। जागरूकता रैली महाविद्यालय कैंपस से निकलकर पूरे माटिहाना,कोकमारा गांव के लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु छात्रों ने गांव के बुजुर्ग एवं ग्रामीण महिलाओं को उनके वोट के महत्व के बारे में बताया एवं उन्होंने एक अच्छा नेता का चुनाव करने के लिए कहा। जो कि उनकी समस्याओं का हल कर सके। विद्यार्थियों विभिन्न स्लोगनों जैसे ” फर्क पड़ता है आपके एक वोट से ” , “आपका एक वोट नए भारत के निर्माण की शक्ति रखता है ” के माध्यम से ग्रामीण वोटरों में जागरूकता लाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट दृढ़ राष्ट्र के निर्माण में सहायक होगा। इस जागरुकता रैली कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के छात्र प्रशिक्षु, संकाय के सदस्य डॉ देव कृष्ण चौधरी, समरेंद्र रंजन सिंह, गोपाल कुमार दास, संजय केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।