डीपी में पुलिस अधिकारी की तस्वीर लगा साइबर अपराधी व्हाट्सएप कॉल कर रहे हैं ठगी

0
Advertisements
Advertisements

गुवा । साईबर अपराधियों ने अब पुलिस अधिकारी बनकर आम जनता को ठगने हेतु नया तरीका अपनाया। यह साईबर अपराधी अपने व्हाट्सएप डीपी पर एक पुलिस वर्दी पहने किसी अज्ञात पुलिस पदाधिकारी की तस्वीर लगा व्हाट्सएप कॉल मेघाहातुबुरु के प्रतिष्ठित दुकानदार रब्बे आलम को किया। साइबर अपराधी ने उनसे कहा कि उनका बेटा के बाबत पूछा कि वह कहां है। रब्बे आलम ने बताया कि वह जमशेदपुर में है। इसके बाद वह साईबर अपराधी ने कहा कि आपका बेटा कुछ अन्य साथियों के साथ एक गंभीर व बड़ा अपराध किया है। उस अपराध में वह हमारी गिरफ्त में है। उसने कहा कि अगर अपने बेटे को बचाना चाहते हैं तो तत्काल 50 हजार रूपये एक विशेष गूगल पे नम्बर पर भेजो। उक्त अपराधी ने बात के दौरान एक लड़का का रोते-बिलखते आवाज भी सुनाया, जिसमें लड़का कह रहा था कि पापा बचा लो। इस फोन कॉल से परेशान रब्बे आलम ने अपने दूसरे नम्बर से अपना बेटा को फोन किया। बेटा ने बताया कि वह घर पर सुरक्षित है। इसके बाद उन्होंने उक्त साईबर अपराधी को फटकार लगाकर फोन काट दिया। वह साईबर अपराधी उन्हें पैसा ठगी हेतु तीन-चार बार कॉल करता रहा। ऐसा ही कॉल मेघाहातुबुरु के दुकानदार शंभू जायसवाल के पास भी किया गया था, जिसमें किसी सीआरपीएफ पदाधिकारी की तस्वीर लगी हुई थी।

Advertisements
Advertisements

 

See also  सिदगोड़ा में जैप 6 जवान की पत्नी अनामिका की मौत का मामला खुलेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed