वाहन जांच में गुड़ाबंदा से 98,480 रुपये बरामद

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर चेकनाकों पर वाहनों की जांच के लिए लगाए गए पुलिस बल की ओर से आज गुड़ाबंदा चुआसोल से 98 हजार 480 रुपये बरामद किया गया है. इस बीच वाहन चालक से इसका डिटेल भी मांगा गया था, लेकिन ने दे पाने में अक्षम रहे. इसके बाद नकदी बरामद कर ली गई. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Advertisements

Advertisements

धनबाद और पोटका से भी बरामद हुआ था नकदी
पिछले दिनों की बात करें तो धनबाद से 27 लाख रुपये और पोटका ईलाके में जांच के दौरान 11.16 लाख रुपये की बरामदगी की गई थी. आशंका है कि रुपये को लोकसभा चुनाव के लिए आरोपी लेकर जा रहे थे. इसको लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों ने सख्त आदेश भी दिये हैं.
