प्रखंड कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखा कर मतदाता जागरूक रैली को बीडीओ व सीओ ने किया रवाना
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर से रविवार को बीडीओ केशव भारती व सीओ भोला शंकर महतो ने हरी झंडी दिखा कर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।जिसमें मतदाता जागरूकता के लिए जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूटी से परिभ्रमण करके मताधिकार का प्रयोग का संदेश जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही मताधिकार के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लोगों को जानकारी दिया गया की पचास हजार से अधिक नगद राशि किसी गाड़ी में पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को साबित करना होगा कि वो किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं है। साथ ही उसे पैसे का वैलिड प्रूफ दिखाना होगा। जैसे कि बैंक से या एटीएम से निकाले गए पैसे का रिसीप्ट या बैंक द्वारा दिया गया क्यूआर कोड अवश्य होना चाहिए। जिसे की सबूत के तौर पर मांगे जाने पर दिखाया जाए। सामान्य लोग अपनी जरूरत के लिए पचास हजार से ज्यादा पैसे लेकर चेक नाका पार न करें तो ज्यादा बेहतर होगा नहीं तो उन्हे जांच का सामना करना पड़ेगा और कमिटी से क्लियरेंस मिलने के बाद ही पैसा वापस मिल पाएगा।