चाकुलिया:रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया थाना में विगत शुक्रवार को रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक घाटशिला के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन रवींद्र नाथ मिश्रा ने किया। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों के साथ रामनवमी और ईद को शांतिपूर्ण और आपसी एकता तथा भाईचारे के साथ मनाने की बात कही। घाटशिला के डीसीएलआर निद निखिल सुरिन ने लोगों से अपील की कि शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी और ईद का उत्सव मनायें। अखाड़ा समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों से रामनवमी के दिन मांस और मछली की दुकानों को बंद रखने की अपील की। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने नाराजगी जताई। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन थाना प्रभारी संतोष कुमार ने किया। बैठक में सीओ उपेंद्र कुमार, बीडीओ आरती मुंडा, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर प्रभात मिंज, अखाड़ा समिति के संयोजक पवन अग्रवाल, सह संयोजक विक्रम सिंह चौहान, रतनेश सिंह, शंभू नाथ मल्लिक, दिनेश सिंह, मो गुलाब, टुलु साव,मुखिया मोहन सोरेन, शिव चरण हांसदा, मंजु टुडू, हैदर अली, मौसमी मल्लिक, प्रकाश मिश्रा,विशाल बारीक, रसीद खान, मुरारी शर्मा, संजय दास, राजेश नामाता, समीर दास, पतित दास, शतदल महतो, संजय लोधा, परमानंद सिंह, साजिद खान समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  हौसले की सवारी: जमशेदपुर के अनंत, अवनीत और नवदीप ने कूर्ग 1000KM साइक्लिंग रेस की चुनौती की पार...

Thanks for your Feedback!

You may have missed