उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक शुतोष शेखर की अध्यक्षता में “ईद सरहुल एवं रामनवमी 2024” के विधि- व्यवस्था संधारण के लिए बैठक का किया गया आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

 चाईबासा:  उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक शुतोष शेखर की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में “ईद सरहुल एवं रामनवमी 2024” के विधि- व्यवस्था संधारण हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

बैठक में जिला उपायुक्त के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर जुलूस में सम्मिलित होने वाले सभी लाइसेंसी अखाड़े, गैर लाइसेंसी अखाड़े एवं गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित कर उन्हें त्योहार के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्देशित किया गया कि संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर उक्त स्थलों में विधि व्यवस्था से संबंधित अगर कोई मामला है, तो उसका निपटारा करना सुनिश्चित करेंगे।

ईद के अवसर पर मस्जिद ईदगाह में नमाज पढ़ने का समय निर्धारण की जानकारी पूर्व में ही प्राप्त कर लेंगे।

जिला उपायुक्त के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सरहुल और रामनवमी के अवसर पर पूजा स्थलों और पूजा स्थलों से निकलने वाले जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग का स्वयं भौतिक सत्यापन करेंगे। साथ ही साथ निर्धारित मार्ग में किसी भी प्रकार का कोई बिल्डिंग मटेरियल अगर रहे तो उसको अविलम्ब वहाँ से हटाने का कार्य करवाएंगे।

जिला उपायुक्त के द्वारा बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि जुलूस के दौरान संबंधित रूट का बिजली आपूर्ति सुरक्षा के मद्देनजर बन्द रखेंगे। ऐसी स्थिति में मार्ग में समुचित लाइट का व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। जुलूस के दौरान बजाने वाला गाना पेन ड्राइव की मदद से बजाना है, ऑनलाइन माध्यम यूट्यूब से नहीं साथ ही पेन ड्राइव का एक कॉपी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी या संबंधित थाना को भी प्रेषित करना है।

See also  गोविंदपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सरहुल और रामनवमी के अवसर पर निकल गए जुलूस का निगरानी ड्रोन कैमरे के मदद से करना सुनिश्चित करेंगे। सभी लाइसेंसी और ग़ैर लाइसेंसी अखाड़े के अध्यक्ष को अपने स्तर से सूचित करेंगे की क्षेत्र में भी अपने वॉलिंटियर्स फोटोयुक्त आईडी कार्ड के साथ पदस्थापित करेंगे जिसका डिटेल मोबाइल नंबर के साथ वे संबंधित अनुमंडल या थाना में भी जमा करेंगे।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, त्योहार के दौरान जिसका उल्लंघन किसी भी परिस्थिति में ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

जिला उपायुक्त के द्वारा जानकारी दिया गया कि सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप पर 24×7 नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार के भड़काऊ, असामाजिक, आपसी सौहार्द बिगड़ने वाले पोस्ट डालने शेयर करने पर विधिसम्मत करवाई की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, सहायक समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल विभाग,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed