झारखंड में सबसे ज्यादा है जमशेदपुर का तापमान
जमशेदपुर- झारखंड में सबसे ज्यादा जमशेदपुर का ही तापमान चढ़ा हुआ है. यहां का तापमान शनिवार को 41.1 डिग्री मापा गया है. जबकि राजधानी रांची की बात करें तो वहां का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री पर है. डालटनगंज 40.1 डिग्री और बोकारो का 38.1 डिग्री है.
राज्य के अन्य जिले के तापमान पर एक नजर
राज्य के अन्य जिले के तापमान की बात करें तो चतरा का 37.3 डिग्री, देवघर का 40 डिग्री, गढ़वा का 39.1 डिग्री, गिरिडीह का 38.5 डिग्री, गोड्डा का 41.8 डिग्री, गुमला का 38.1 डिग्री और हजारीबाग का 36.7 डिग्री है.
कोल्हान में 9 से 11 अप्रैल तक बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि कोल्हान में 9 से लेकर 11 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. वैसे झारखंड के कुछ हिस्से में तो शनिवार से ही बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं और बारिश की बाट जोह रहे हैं.