साकची उच्च विद्यालय के प्लेटिनम जुबिली समारोह का समापन
जमशेदपुर। साकची उच्च विद्यालय के प्लेटिनम जुबिली समारोह के तहत विद्यालय प्रागंण में विगत एक वर्ष से विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को इस प्लेटिनमजुबिली कार्यक्रम समारोह का समाप्ति की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में देश-विदेश में भिन्न-भिन्न सेवा क्षेत्रो में प्रतिष्ठित पूर्ववर्ती छात्र – छात्राओं ने वर्तमान विद्यालय के जीर्णोद्धार से लेकर विभिन्न क्षेत्रो में विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान दिया। विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा उन सभी पूर्ववर्ती छात्र- छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समापन समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिकास मुखर्जी के पुत्र बिप्लव मुखर्जी एवं पुत्री मौमिता मुखर्जी ने विद्यालय के विकास के लिये 8.42 लाख रुपये दिये। मौके पर स्कूल में इंगलिश मीडियम के जूनियर सेक्शन की शुरुआत की गई। इसमें नामांकन 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा।