डिमना से निकलेगी हिन्दू नववर्ष यात्रा, भगवा लरियों से सजेगा शहर

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर। हिन्दू नववर्ष यात्रा को ले कर गुरुवार को डिमना एमजीएम मैदान मे ध्वज पूजन का कार्यक्रम किया गया।हिन्दूओं के पवित्र भगवा ध्वज की पूजा अर्चना, हनुमान चालीसा तथा वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ पूजन संपन्न हुआ। हिन्दू नववर्ष यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि भगवा ध्वज सनातन हिन्दू संस्कृति और धर्म का साक्षात प्रतीक है, प्रत्येक वर्ष हिन्दू नववर्ष के कुछ दिन पहले से हीं भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ध्वज का पूजन किया जाता है। उन्होंने जमशेदपुर और झारखंड के युवाओं से आह्वान किया है कि इस पवित्र पावन नववर्ष के अवसर पर अपने मोहल्ले ग्राम के मठ मंदिरों की साफ सफाई करें तथा भगवा ध्वज से साज सज्जा करें।समाज के बीच हिन्दू नववर्ष और इसके गौरवपूर्ण इतिहास को ले कर युवाओं को बताए।

Advertisements
Advertisements

हिन्दू नववर्ष यात्रा के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि 500 साल बाद 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम लल्ला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ है जिसे पुरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया। रामबाबू तिवारी ने शहर वासियों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे बढ़चढ़ कर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पूर्व संध्या (8 अप्रैल) पर हिन्दू नववर्ष यात्रा में अवश्य सम्मलित हो। रामबाबू तिवारी ने हिन्दुओं का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म हीं सनातन है जिसकी शुरुआत प्राकृतिक पतझड़ के बाद चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है। जय श्रीराम तथा भारतमाता के नारे के साथ प्रवक्ता सर्वजीत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।इस अवसर पर राधा रमन अग्रवाल, दशरथ चौबे, उमेश शर्मा, डॉ संतोष, सुनील यादव, महेश सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, मनोज बाजपेयी, युधिष्ठिर महतो, दीपनारायांन मिश्रा, प्रदीप मुखर्जी, दीपक भदानी, विपिन झा, राम अवधेश जी, अमित अग्रवाल, शंभु त्रिवेदी, राहुल हिंदू,, विकास सिंह, जित्तु गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोज शर्मा, अमरेंदर पासवान, उमेश साव, विनोद राय, छोटन मिश्रा, दीपक गुप्ता, संजू सिंह, गुड्डू सिंह, दीपक झा, शशि सिंह, सिशांत मौर्य, प्रकाश मिश्रा, राकेश रजक, राजू झा, आयुष, प्रिंस मिश्रा, अजीत ठाकुर, दिलीप पासवान, नीरज जी, चंदन काशी आदि लोग मौजूद रहे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed