अरका जैन विश्वविद्यालय ने इटली सहित तीन कंपनियों से किया एमओयू
झारखंड के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों मे खुमार अरका जैन विश्वविद्यालय का इटली के कंपनी रीफलेक्सन इंडिया लिमिटेड के साथ साथ सिग्मा एच टी एस और होटल अल्कोर के साथ एमओयू विश्वविद्यालय के प्रांगण मे हस्ताक्षर के साथ सम्पपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव और री फ्लेक्सन इंडिया लिमिटेड के एम डी श्री राजीव सिंह दुग्गल ने एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया। एम ओ यू के अनुसार अब आरका जैन विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और बी बी ए के विद्यार्थी फैक्ट्री मे जा कर इंटर्नशिप ट्रेनिंग कर पाएंगे और उन्हे प्लेसमेंट की भी प्राथमिकता दी जाएगी।
इंटर्नशिप के दौरान इंजीनियरिंग के विद्यार्थी री फ्लेक्सन इंडिया लिमिटेड और सिग्मा एच टी एस मे जा कर वहा के कार्य प्रणाली , उत्पादन , मार्केटिंग और इंडस्ट्री के विभिन्न पहलु का अध्यन करेंगे और उन्हे प्लेसेंट मे प्राथमिकता दी जाएगी ।बी बी ए के विद्यार्थी होटल अल्कोर मे जा कर वहां के कार्यशैली का अध्यन करेंगे और हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री मे उन्हे अच्छे अवसर प्राप्त होंगे ।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा की हमारे विद्यार्थी पढ़ाई के दौरान इंडस्ट्री की कार्य प्रणाली को समझ पाएंगे और डिग्री कम्पलीट होने पर उन्हे नौकरी के अच्छे अवसर मिल पायेंगे।
उद्योगपति राजीव सिंह दुगल ने कहा कि आरका जैन विश्विद्यालय झारखंड मे बेहतरीन शैक्षणिक माहौल उपलब्ध करा रहे है जिससे यहा के विद्यार्थियों को अच्छे जॉब के मार्ग प्रशस्त होंगे ।
दुग्गल ने कहा की पढ़ाई के दौरान इंडस्ट्री ट्रेनिंग और वहा के कार्य प्रणाली का अध्यन से विद्यार्थियों के कार्य मे गुणवता आएगी और अच्छे नौकरी पाने मे आसानी होगी।
तीनो कंपनी के एमओयू मे एनएसएस कोऑर्डिनेटर पारस नाथ मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर एस एस रज़्ज़ी , डॉक्टर अंगद तिवारी , डॉ अश्वनी कुमार , डॉक्टर पॉम्पी दास गुप्ता , जसवीर धांजल , पारस नाथ मिश्रा उपस्थित थे।