आजसू के केंद्रीय सचिव पर हुए हमला मामले की जांच को लेकर पार्टी ने डीसी एसपी को सौंपा ज्ञापन
सरायकेला: आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो पर हुए जानलेवा हमला के मामले में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए आजसू पार्टी के पदाधिकारियों ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो को ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो ने कहा कि 22 मार्च को शाम 6:45 बजे गिद्धिबेड़ा चेकनाका के पास गोराई ढाबा में वे नाश्ता कर रहे थे। तभी अचानक 8-10 व्यक्ति लाठी,डंडा, तलवार एवं फरसा से लेस होकर हत्या की नीयत से उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि किसी तरह इस हमले से वे बच गए। उन्हें अंदरूनी चोट लगी है। इस संबंध में कान्ड्रा थाना में लिखित शिकायत भी दिया गया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो पर हमला होना बहुत ही दुखद घटना है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। उन्होंने केंद्रीय सचिव को तुरंत अंगरक्षक प्रदान करने की मांग की है साथ ही इस मामले में संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। मौके पर केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिला अध्यक्ष सचिन महतो,एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश हांसदा, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंगूर महतो,केंद्रीय सचिव सुसेन महतो,कपिल महतो,सालखन टुडू, दिनेश महतो,धनंजय महतो,विकास महतो,दिलीप महतो व बादल महतो उपस्थित थे।