टाटा स्टील के बिजली दर बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर जनसुनवाई शुरू
जमशेदपुर। टाटा स्टील लिमिटेड ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। इस पर बुधवार को नियामक आयोग गोलमुरी क्लब में जन सुनवाई कर रही है, जिसमें कंपनी के साथ-साथ उपभोक्ता भाग ले रहे हैं। कंपनी ने जमशेदपुर के लिए वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए ट्रू अप और वर्ष 2023-2024 और 2024-2025 के लिए वार्षिक रेवेन्यू की जरूरत को लेकर टैरिफ का आवेदन दिया है। इसके आधार पर जनसुनवाई हो रही है। नियामक आयोग ने इसे लेकर 24 फरवरी तक सुझाव, टिप्पणी, आपत्तियों को जमा करने को कहा था। इसे लेकर वेबसाइट या इ-मेल के जरिये उपभोक्ता शिकायत मंगाए गए थे। अब जनसुनवाई के जरिए नियामक आयोग कंपनी का दावा और उस पर उपभोक्ताओं की आपत्ति सुन रही है। इसके बाद 60 दिनों के भीतर बिजली टैरिफ पर अपना निर्णय देगी। प्रस्तावित टैरिफ में कंपनी ने 11 श्रेणियों में 30 पैसे से लेकर 65 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी प्रस्ताव दिया है।