पुलिस से नहीं मिला न्याय तो प्रेमी के घर के बाहर आत्मदाह कर ली लड़की, पढ़िए अबुआ राज में एक युवती के दर्दनाक अंत की पूरी दास्तां…, मामले में डीएसपी ने कहा – जांच का विषय, थानेदार ने कहा मैं कुछ नहीं बोल सकता…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- माननीय मुख्यमंत्री जी… देखिए आपकी पुलिस महिला सुरक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील है। 376 के मामले में बीते 20 दिनों में भी एक युवती को जब न्याय नहीं मिला तो उसने एक ऐसा दर्दनाक कदम उठाया कि आज पुरा झारखंड शर्मसार है। लोग पुछ रहे है कि क्या यही अबुआ राज है जहां युवती न्याय की गुहार लगाने थाने का चक्कर काटती रहती है तो दुसरी ओर पुलिस पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय उल्टे आरोपी को बचाने की जुगत में भीड़ जाती है। दु:ख की बात यह है कि पीड़ता का परिवार में कोई नहीं है जो उसका अंतिम संस्कार तक कर सके। इधर खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है।

Advertisements
Advertisements

सुबह में कथित प्रेमी सीआईएसएफ जवान भोला मुदी के घर के बाहर मिला था सोनी का जला शव

बता दें कि बुधवार की सुबह इंदौर में पदस्थापित भोला मुदी के घर के बाहर युवती सोनी लोहार (20 वर्ष) का जला शव मिला था। जिसके बाद मौके पर पहुंची शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस पुरे घटनाक्रम में पुलिस का कहना है कि सोनी भोला के घर पर जाकर खुद आत्मदाह कर ली। लेकिन इस युवती ने क्यों आत्मदाह किया है इस बात को इन्वेस्टिगेशन का पार्ट बताकर जिले के डीएसपी बड़े ही सुलझे ढंग से पुलिस की लापरवाही की कहानी को छुपा लिया है।

गत् माह पीड़िता ने आरोपी सीआईएसएफ के जवान पर दर्ज करवाया था केस

बता दें कि गत् माह पीड़िता सोनी लोहार ने आरोपी सीआईएसएफ के जवान पर आदित्यपुर थाना में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। लेकिन करीब एक माह बीत जाने के बाद पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से युवती न्याय का आस छोड़ दिया था। जिसके बाद आज सुबह आरोपी के घर जाकर खुद को आग के हवाले कर लिया।

See also  पश्चिमी सिंहभूम के एएसआई ने खुद को गोली मारी, मौत

डीएसपी ने कहा कि जांच का विषय, थानेदार ने कहा मैं कुछ नहीं बोल सकता

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना पर पुलिस के वरीय अधिकारी से लेकर थानेदार तक कुछ कहने को तैयार नहीं है। मामले को देख रहे डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स का कहना है कि पूर्व में केस दर्ज करवाया गया था। जिसका जांच ढंग से हो इसके लिए उन्होने जांच पदाधिकारी भी बदल दिया था। पीड़िता के केस में अबतक पुलिस क्या कार्रवाई की है इसपर जांच का विषय बताया। इधर थानेदार राजन कुमार का कहना है कि इस मामले में वे कुछ नहीं बोल सकते है। पुरा मामला डीएसपी साहेब देख रहे है।

पिता की भी हुई थी हत्या, चचेरा भाई कुख्यात अपराधी

पीड़िता सोनी लोहार के पिता की भी पूर्व में हत्या हो चुका है। इसका चचेरा भाई का नाम भट्टा लोहार है, जो कि कई मामलों का वांछित है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed