कुणाल षडंगी की पहल पर होगा दो वर्षीय कौशिक पातर के हार्ट के ऑपरेशन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : गुडाबांधा के अंगारपाड़ा पंचायत के अंगारपाडा ग्राम निवासी स्वरूप पातर के पुत्र कौशिक पातर के दिल में छेद है। पिता किसी तरह परिवार के खर्चे उठा रहे है। बंगाल के झाडग्राम में डांक्टरों ने हृदय में छेद के लिए ऑपरेशन करवाने को कहा। परिवार के आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे लोग इतना महंगा ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे थे। अपनी पुत्र की इतनी बड़ी परेशानी को देखते हुए स्वरूप पातर भाजपा कार्यकर्ता बापकु महतो को इस बात की जानकारी दी। बाबकू महतो ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को इस मामले की जानकारी दी। कुणाल षाड़ंगी की पहल पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 प्रोजेक्ट के माध्यम से मदद से कौशिक का निशुल्क ऑपरेशन होगा।

Advertisements
Advertisements

कौशिक के माता पिता आज रोटेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी के अध्यक्ष निर्मल कुमार के साथ आज साकची स्थित कार्यालय में कुणाल षाडंगी से मिले।

कुणाल षड़ंगी ने परिजनों से तमाम जानकारियां एकत्र करके मदद का भरोसा दिलाया तथा कहा की रविवार को बच्चे के ऑपरेशन के लिए टाटा एर्नाकुलम ट्रेन से एर्नाकुलम के लिए रवाना होंगे । कुणाल ने कहा कि रोटरी के द्वारा छह से अठारह वर्ष के बच्चों के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 प्रोजेक्ट के तहत कौशिक का ईलाज किया जाता है।

उन्होंने परिवार आश्वस्त किया कि एन्नाकुलम के अमृता हॉस्पिटल में बच्चे के चिकित्सा, परिवार का रहना, खाना तथा यात्रा के खर्चो का वहन किया जाएगा। उन्होने उम्मीद जताई कि कौशिक जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेगा और परिवार में खुशियाँ वापस आएंगी।

कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नाम्या स्माईल फाउंडेशन और अन्य माध्मों से परिवार को लगातार यथासंभव मदद की जाएगी लेकिन जरूरतमंदों तक सरकारी सुविधा पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को और बेहतर मॉनिटरिंग करने की जरुरत है ताकि प्रत्येक जरूरतमंद के पास राशन और आयुष्मान कार्ड रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed