तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, “ब्लडमेन” लालू कुजूर ने पंच मार कर की शुरुआत

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा: बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकैडमी चाईबासा की ओर से आज बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम के परिसर में तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उरांव समाज रक्तदान समूह, चाईबासा के मुख्य संचालक “ब्लडमेन” लालू कुजूर ने पंच मारकर किया। इस शिविर में लगभग 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मौके पर श्री कुजूर ने कहा कि जिस तरह से आज बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर रहे हैं, सचमुच प्रशंसनीय है। विगत दिनों जमशेदपुर में आयोजित प्रतियोगिता तीनों जिला के खिलाड़ियों के बीच में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त की है। मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं।

Advertisements
Advertisements

मैं विशेष रूप से क्लब के मुख्य कोच का निर्देशक विजय प्रताप के साथ उनके सहयोगी कोच को धन्यवाद देता हूं कि अपने खिलाड़ियों को विभिन्न विधाओं को लेकर प्रशिक्षण दे रहे हैं। मैं यह भी मानता हूं कि हमारे यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है कि उचित मंच, उचित व्यवस्था मिले। इस शिविर में जुड़ी एक निर्धन खिलाड़ी को श्री कुजूर के द्वारा आज ताइक्वांडो ड्रेस भी प्रदान किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से यह आश्वासन देता हूं कि जब कभी भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। आज के इस शिविर के शुभारंभ के मौके पर मुख्य कोच विजय प्रताप ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा की खिलाड़ियों को अच्छे कोच से प्रशिक्षण दिलाते हुए एक अच्छा माहौल प्रदान कर पाए। आज इस शिविर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए रांची से ताइक्वांडो नेशनल प्लेयर जय श्री मुंडा ने बच्चों को फाइटिंग टैंकिंग एवं पुमसे के बारे में बताया। शिविर को सफल बनाने में कोच भोलू रजक, विलियम्स, जेम्स हेंब्रम, बासु शाह, मनीष कुमार, विवेक खलखो, रूपेश कुमार आदि योगदान दे रहे हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed