आदित्यपुर में शराब मांगने के विवाद में तमंचा लहरा के फायरिंग, अनहोनी टली ,पुलिस जांच में जुटी…
आदित्यपुर :- आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आशियाना चौक स्थित एक गैरेज के पास रविवार शाम युवको के आपसी विवाद में हवाई फायरिंग की घटना घटित हुई है. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन फायरिंग होने से वहां अफरा तफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आशियाना चौक बिरजू गैरेज के पास रविवार शाम तकरीबन 5 बजे स्थानीय कुछ युवक शराब पीने के लिए बैठे थे ,इस बीच युवकों में विवाद उत्पन्न हो गया. यहां मौजूद एस टाइप निवासी टूर एंड ट्रेवल बिज़नेस से जुड़े विजय किशोर सिंह और सूरज गोप के बीच विवाद हुआ, जिसमें हवाई फायरिंग की घटना घटित हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शराब मंगाने को लेकर विवाद पैदा हुआ था. घटना के बाद विजय किशोर सिंह आदित्यपुर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की है,घटना की जानकारी होने के बाद थाना प्रभारी राजन कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ किया. थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि फायरिंग मामले की पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल फायरिंग के बाद गोली का खोखा बरामद नहीं हो सका है, घटना के बाद पुलिस द्वारा बिरजू गैरेज मिस्त्री समेत अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि शराब पीने वालों में जमशेदपुर से भी कुछ युवक पहुंचे थे जो की गोली चलने की घटना के बाद मौके से फरार हो गए। मामूली विवाद में ही सूरज गोप के द्वारा तमंचा निकाल के लहराया जा रहा था जिसमें गोली मिसफायर हो गई और बड़ी अनहोनी टल गई.