जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में पहला पीएचडी इडक्सन प्रोग्राम

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा कैंपस में दिनांक 12/12/2023 को आयोजित किया गया। दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ ।कुलगीत संगीत विभागध्यक्ष डॉ सनातन दीप एवं संगीत विभाग की छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । माननीय कुलपति महोदया प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने माननीय कुलपति डॉ के॰ भूषण दास एवं माननीय कुलपति प्रो डॉ एस एस रजी को अंगवस्त्र ,प्रतीक चिन्ह एवं पौधा भेंटकर अभिवादन किया । मुख्य अतिथि के रुप में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी राँची के माननीय कुलपति प्रो० डॉ० के० भूषण दास, विशिष्ट अतिथि के रुप में आरका जैन यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर के माननीय कुलपति प्रो डॉ० एस० एस० रज़ी उपस्थित थे। माननीय कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने शॉल,प्रतीक चिन्ह एवं पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया । मानविकी संकायाध्यक्ष एवं रिसर्च डेवलपमेंट के डायरेक्टर डॉ सुधीर कुमार साहु द्वारा स्वागत संबोधन किया गया तथा विषय प्रवेश परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रमण्यम के द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथि आरका जैन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० डॉ ०एस० एस० रज़ी ने अपने वक्तव्य में शोध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अपने शोधार्थी जीवन के अनुभव का साझा शोधार्थियों के समक्ष किया। केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के माननीय कुलपति के ॰ भूषण दास ने अपने संबोधन में कहा कि खुले विचारों वाला होना चाहिए और उसे सोचने का एक महत्वपूर्ण तरीका भी अपनाना चाहिए साथ ही मेहनती और अपनी रुचि के विशिष्ट क्षेत्र के प्रति समर्पित होना चाहिए ।एक सच्चे शोधार्थी में विषय ज्ञान,क्षमता, कार्य सलंग्नता,कृतज्ञता ,
लेखन के प्रतिवैज्ञानिक दृष्टिकोण, तटस्थता और सहनशीलता के गुणों का होना आवश्यक है । अनुसंधान कार्य में नैतिकता का होना अत्यन्त आवश्यक है। जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी की माननीय कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हम उन चार विश्वविद्यालय में से एक है जिन्हें राज्य सरकार ने बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान के तहत वाणिज्य, प्रबंधन और अर्थशास्त्र में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में चुना है अनुसंधान विश्वविद्यालय योजना के अन्तर्गत बड़ी उपलब्धि है। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव महोदय श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा मंच संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा टाइटस के द्वारा किया गया । इस इन्डक्शन मीटिंग में विश्वविद्यालय के छात्र कलयाण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा,वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद, कार्मस डीन डॉ दीपा शरण, सी वी सी डॉ अन्नपूर्णा झा, डीओ डॉ सलोमी कुजूर, स्नातकोतर विभाग के सभी अध्यक्षगण, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं शोध छात्राएं उपस्थित थीं । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed