कुंदन शुक्ला का शव घर पहुंचते ही बिलख पड़ा समाज, समाजसेवियों के प्रयास से मिल रहा सहयोग, शव यात्रा में पुरेंद्र, निरंजन मिश्रा समेत प्रशासन के लोग भी रहें उपस्थित…

0
Advertisements

आदित्यपुर: – महापर्व छठ के पहले अर्घ्य के दिन यानि रविवार को कुलुपटंगा घाट में नहाने के क्रम में डूबे कुंदन शुक्ला का शव सोमवार को जैसे ही उसके घर पहुंचा परिजन दहाड़ मारकर बिलखने लगे. सबसे बुरा हाल कुंदन की मां और तीनों बहनों का था. कुंदन की मां बेटे के चले जाने के गम में बिलख रही थी. कुंदन शुक्ला के पार्थिव शरीर का विधि-विधान के साथ रस्म अदायगी के बाद शव यात्रा निकाली गई. जिसमें भारी संख्या में नम आंखें लिए क्षेत्र के लोग शामिल हुए. बता दें कि कुंदन शुक्ला माता- पिता का इकलौता वारिस था. बीबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद हाल ही में उसकी नौकरी लगी थी. छठ पूजा के बाद उसकी जॉइनिंग होनेवाली थी. इस बीच रविवार को हुए एक हादसे में उसकी मौत के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बताया जाता है कि मृतक के पिता रवींद्र शुक्ला पेशे से पुजारी हैं और पूजा-पाठ कराकर बड़े उम्मीद से अपने बेटे को बीबीए कराया था, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था जिसके बाद इस घटना से पूरे आदित्यपुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. यहां तक कि छठ पर्व में होने वाले तमाम कार्यक्रम को भी रोक दिया गया और सादगी पूर्वक छठ संपन्न कराया गया.

Advertisements

निरंजन मिश्रा के प्रयास से RIT थाना ने पांच हजार और गम्हरिया सीओ ने किया दस हजार का सहयोग…

इस मामले में समाजसेवी निरंजन मिश्रा ने अपनी संवेदना प्रकट किया साथ ही अपने प्रयास से आर आई टी थाना प्रभारी की ओर से निजी तौर पर पांच हजार और गम्हरिया सीओ ने दस हजार का आर्थिक सहयोग दिलाया. निरंजन मिश्रा ने परिजनों को दिलासा दिलाया की सरकार की ओर से भी मुआवजा दिलाने के लिए अथक प्रयास किया जाएगा.

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

पुरेन्द्र ने 20 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की उठायी मांग

इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत दिए जाने वाले चार लाख रुपये मुआवजा के अलावे परिजनों को 20 लख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को एक नौकरी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मृतक अपने मां-बाप का इकलौता वारिस था. उसके असामयिक निधन से पूरा परिवार बिखर गया है. ऐसे में उसके बूढ़े मां-बाप को जीवन बसर के लिए 20 लाख रुपए मुआवजा एवं परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर ने एक होनहार बेटा को खो दिया है. इसकी भरपाई संभव नहीं है. कुंदन एक बेहद ही प्रतिभाशाली और कर्मठ युवा था.

शव यात्रा के दौरान गम्हरिया अंचलाधिकारी गिरेन्द्र टूटी आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, अधिवक्ता संजय कुमार, निरंजन मिश्रा, सुनील कुमार, पूर्व पार्षद रिंकू राय सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे. सभी ने शोक संतृप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया और दुःख के इस घड़ी में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

दिसंबर में बहन की शादी थी…

जानकारी के मुताबिक कुंदन शुक्ला के एक बहन की शादी भी दिसंबर महीने में ही होने वाली थी लेकिन घर के इकलौते चिराग के चले जाने से पूरा परिवार शोक व्याप्त है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed