टेल्को थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध होगी जाँच, भाजपा नेता अंकित आनंद ने की थी लिखित शिकायत, मामले में राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार ने एसएसपी को दिया जाँच का आदेश

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : भाजपा नेता अंकित आनंद को धार्मिक उन्मादी बताकर धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करने के मामले में टेल्को थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा और सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार पासवान सहित अन्य की कार्यसंस्कृति और भूमिका की जाँच होगी. झारखंड राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार के अवर सचिव ने इस आशय में जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर को निदेश जारी करते हुए अविलंब मामले की जाँच करने और जाँच प्रतिवेदन प्राधिकार को भेजने को कहा है. जाँच के इस प्रस्ताव पर राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार के अध्यक्ष का अनुमोदन प्राप्त है. मालूम हो कि एक माह पूर्व टेल्को थाना कि एक रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी महानगर के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद को एसडीएम कोर्ट ने धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया था.

Advertisements
Advertisements

रिपोर्ट का अवलोकन करने पर मालूम हुआ कि टेल्को थाना स्तर से तैयार रिपोर्ट में भाजपा नेता के नाम को क्षेत्र के कुख्यात गौ तस्करों और कसाईयों के साथ जोड़ दिया गया है. पुलिस कि भूमिका और कार्यसंस्कृति पर सवाल खड़े करते हुए अंकित आनंद ने जिला प्रशासन से जाँच का आग्रह किया था, किंतु कोई पहल नहीं होने के बाद राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार में शिकायत दर्ज कराते हुए टेल्को थाना स्तर से हुए दूषित अनुसंधान और तथ्यहीन आरोपों केके संदर्भ में जाँच का आग्रह किया था. बाद में जमशेदपुर न्यायालय में भी कोर्ट शिकायतवाद दर्ज कराया गया. राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार ने इस आशय का आदेश 27 अक्टूबर को ही जारी कर दिया है.

आदेश की एक प्रतिलिपि बीजेपी नेता को रजिस्टर्ड डाक द्वारा आज प्राप्त हुई है. पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए संविधान ने पुलिस को असीमित शक्तियाँ दी है. लेकिन किन्हीं को पद और शक्तियों के दुरूपयोग का अधिकार प्राप्त नहीं है. उम्मीद जताया कि राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार के आदेश के बाद टेल्को थाना प्रभारी और एसआई के विरुद्ध निष्पक्ष और दबाव रहित अनुसंधान पूर्ण होगी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed