आदित्यपुर : अज्ञात व्यक्ति ने खड़कई ब्रिज से छलांग लगाई, नहीं मिला अबतक शव, खोजबीन जारी….
Advertisements
आदित्यपुर : सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के राम मड़ैया बस्ती स्थित हातील फर्नीचर वार्ड संख्या 18 स्थित खड़कई नदी में छलांग लगाकर एक व्यक्ति के डूबने का मामला प्रकाश में आया है.
Advertisements
छलांग लगाने बाला व्यक्ति कहां का है मंगलवार की देर रात तक कोई पता नहीं चल सका. इस मामले को लेकर जहां आदित्यपुर पुलिस के साथ ही थाना प्रभारी भी हलकान रहे.
स्थानीय गोताखोरों के साथ ही से बुलाई गई टीम के द्वारा खड़कई नदी में काफी तलाशी लेने के बाद नतीजा शुन्य रहा एवं खबर लिखे जाने तक खड़कई नदी से किसी का शव बरामद नहीं हो सका.