चौका : उत्पाद विभाग की कार्रवाई, चौका में छापेमारी कर 800 किलो जावा महुआ व 30 लीटर अवैध चुलाई शराब किया बरामद….

Advertisements

Advertisements

चौका : सरायकेला- खरसावां उत्पाद विभाग ने चौका थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर बांसा तथा चुटीयाखाल गांव में संचालित अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया. वही, टीम ने चुटियाखाल गांव में 800 किलो जावा महुआ और 30 लीटर अवैध चुलाई शराब एवम शराब बनाने का उपकरण जब्त किया गया.
Advertisements

Advertisements

बता दे अवैध शराब बरामद कर संबंधित फरार भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज किया जाएगा, उन्होंने बताया ग्राम खुचिडिह में संचालित ढाबा में उत्पाद छापामारी में अवैध महुआ शराब बरामद कर ढाबा संचालक मोमिन महतो को गिरफ्तार किया गया. वही छापेमारी में स्थानीय थाना पुलिस का भी सहयोग रहा.