करीम सिटी कॉलेज में एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव हुआ आयोजित…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- आईआईटी खडगपुर के एंटरप्रेन्योरशिप सेल तथा इनोवेशन इकोसिस्टम एंड इक्वेशन सेंटर करीम, सिटी कॉलेज जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यशाला कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी के युवाओं में उद्यमिता जागरूकता पैदा करना था। इस कार्यशाला में बताया गया प्रत्येक प्रतिष्ठित व्यवसाय, सबसे छोटे स्टार्टअप से लेकर सबसे बड़े निगमों तक, एक विचार की फुसफुसाहट के रूप में शुरू हुआ परंतु उसने स्वयं को एक दिन स्थापित करके दिखाया यदि कोई एक अमूर्त सपना जो अनिश्चितता के सामने उड़ान भरने का साहस लेकर चला।
इस कार्यक्रम में श्री अभिनव शाह (सह-संस्थापक और सीईओ, ओसम डेयरी), श्री ललित त्रिपाठी (संस्थापक और सीईओ, वेदांत एसेट), श्री असद रशीद (क्षेत्र प्रमुख, कॉन्सेंट्रिक्स श्री रोहन कुलश्रेष्ठ, संबद्ध सदस्य, उद्यमिता प्रकोष्ठ, आईआईटी खड़गपुर तथा श्री सुभांशु कुमार, संबद्ध सदस्य, उद्यमिता प्रकोष्ठ, आईआईटी खड़गपुर शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की तथा संचालन की जिम्मेवारी डॉ नेहा तिवारी ने निभाई। इस अवसर पर डॉ नेहा तिवारी ने बताया की युग बहुत तेजी के साथ बदल रहा है। जीवन जीने के तौर तरीकों के साथ-साथ व्यापार के भी नए-नए रूप सामने आ रहे हैं। ऐसे में हम एक परिवर्तनकारी यात्रा के लिए खुद को तैयार करने का प्रयत्न कर रहे हैं। कार्यक्रम में शहर के स्टार्टअप चलने वाले नवीन उद्यमी शुभम शर्मा, रवि मुर्मू, अमित कुमार एवं दीपक सोनी, फैजान उल हक एवं विशाल मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में रोहन कुलश्रेष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने तथा महाविद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed