रतन टाटा ने कहा- मैंने किसी क्रिकेटर को इनाम दिलाने की बात नहीं की, टाटा ने बताया कि उनका क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क/ नई दिल्ली : देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने सोमवार को उनके नाम से हो रहे दावों का खंडन किया है। टाटा ने ने एक्स यानी ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने ICC या किसी दूसरी क्रिकेट फैकल्टी को कोई सजेशंस नहीं दिये हैं। टाटा ने लिखा, ‘मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट फैकल्टी को किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम देने के संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है। मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। कृपया इस तरह के वाट्सएप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास न करें, जब तक कि वे मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से न आएं।’
दरअसल एक फर्जी न्यूज रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसमें बताया गया था कि रतन टाटा ने क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। जब यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, तो रतन टाटा ने खुद ही ट्विटर / एक्स पर लिखकर इसका खंडन किया।
कौन हैं राशिद खान?
ज्ञात हो कि राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर हैं। वर्ल्ड कप 2023 में हाल ही में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद टीम के प्रमुख स्पिनर राशिद खान ने कंधे पर अफगानिस्तान का झंडा रखकर जश्न मनाया था। सोशल मीडिया पर ऐसी भी अफवाहें हैं कि पाकिस्तान पर जीत के जश्न में राशिद खान ने भारतीय ध्वज के साथ जश्न मनाया था, जिस पर आईसीसी ने उन पर 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।