आरआईटी : अवैध बालू खनन करने वालों के ख़िलाफ़ आरआईटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो स्कूटी समेत बड़े पैमाने में बालू जब्त, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप, “देखें.Video…..
आरआईटी : थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने थाना क्षेत्र अन्तर्गत राधास्वामी मार्ग स्थित खड़कई नदी में अवैध बालू खनन कर ले जाते दो स्कूटी को जब्त किया है. पुलिस द्वारा दोनों स्कूटी को आरआईटी थाना ले जाया गया. बालू लदे स्कूटी को जब्त कर उसके मालिक के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.
देखें video.थाना प्रभारी सागर लाल महथा द्वारा अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए…..
थाना प्रभारी ने बताया कि इस सम्बंध में गम्हरिया के अंचलाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है. उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन पर कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
इधर, बालू माफियाओं पर लगातार कार्रवाई से उनमें हड़कंप मचा गया है. थाना प्रभारी के पास बालू माफियाओं के संरक्षक की पैरवी आनी शुरू हो गई है.