सरायकेला: उपायुक्त नें सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ वनाधिकार अधिनियम- 2006 के तहत वनाधिकार समिति के गठन/ पुनर्गठन को लेकर की बैठक, कार्यों का समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश….
सरायकेला: जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित पदाधिकारियों की उपस्थिति में वनाधिकार अधिनियम- 2006 के तहत वनाधिकार समिति के गठन/पुनर्गठन के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अबुआ वीर दिशोम अभियान- 2023 के क्रियान्वयन तथा ग्राम वन अधिकार समिति, अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति एवं जिला स्तरीय वन अधिकार समिति तथा प्रखंड/ अनुमंडल/जिला स्तरीय एफआरसी सेल के गठन/ पुनर्गठन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.
बैठक में ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति गठन/ पुनर्गठन हेतु वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की सहभागिता तथा अंचलाधिकारी सहित अंचल कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित कर आगामी 18 अक्टूबर तक जिला के सभी (वन भूमि क्षेत्र वाले गांव) गाँव में ग्राम सभा के आयोजन हेतु ग्राम बार शेड्यूल तैयार कर प्रत्येक ग्राम सभा कर ग्राम वनाधिकार समिति के गठन करने के निदेश दिए. इसके अतिरिक्त आगामी 14 अक्टूबर तक अनुमंडल तथा जिला स्तरीय वन अधिकार समिति का पुनर्गठन भी सुनिश्चित करने के निदेश दिए. तथा जिला कल्याण पदाधिकारी को विभिन्न अंचलो का भ्रमण कर कार्यों की प्रगति में विभाग स्तर से सम्बन्धित पदाधिकारियों का आवश्यक सहयोग प्रदान करने तथा कार्य प्रगति हेतू नियमित निगरानी रखने के निदेश दिए गए.
बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई टी.डी.ए संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त समेत अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.